LOADING...
सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुलाई उच्चस्तरीय बैठक 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री और NSA के साथ बैठक की

सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुलाई उच्चस्तरीय बैठक 

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Apr 23, 2025
08:54 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा बीच में छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के साथ बैठक की और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की। उन्होंने सुबह 11 बजे अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय कैबिनेट की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

मुठभेड़

उरी समेत कई हिस्सों में मुठभेड़

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उरी समेत कई हिस्सों में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना के हेलीकॉप्टर मुठभेड़ के इलाकों में छिपे आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। इलाके में 6 से 7 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। बता दें कि मंगलवार को पर्यटकों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें विदेशी पर्यटक समेत 26 लोगों की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पहुंचे नरेंद्र मोदी

दौरा 

सऊदी अरब के दौरे पर थे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ही अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे, लेकिन उसी दिन पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए हैं। मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा जेद्दा में आयोजित एक आधिकारिक रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया था। उनका बुधवार रात को सऊदी अरब से भारत लौटने का कार्यक्रम था।

हमला

पहलगाम में क्या हुआ?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी और पुरुषों को निशाना बनाया। हमले में एक स्थानीय शख्स के भी मारे जाने की खबर है।