Page Loader
झारखंड: कोयला तस्करों को पकड़ने की बजाय सड़क पर फेंके पैसे बटोरने लगे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित
झारखंड के रामगढ़ में कोयला तस्करों के फेंके पैसे उठाने पर पुलिसकर्मी निलंबित

झारखंड: कोयला तस्करों को पकड़ने की बजाय सड़क पर फेंके पैसे बटोरने लगे पुलिसकर्मी, 4 निलंबित

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2024
10:41 am

क्या है खबर?

झारखंड के रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों द्वारा सड़क पर फेंके पैसे उठाने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना का वीडियो पुलिस अधीक्षक (SP) के हाथ लगने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबित पुलिसकर्मियों में पुलिस अवर निरीक्षक जगनारायण राम, सिपाही ओम प्रकाश महतो, मंटू मुंडा और होम गार्ड जवान राकेश कुमार शर्मा शामिल हैं। SP पीयूष पांडे ने बताया कि इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

घटना

क्या है मामला?

घटना 31 जनवरी की बताई जा रही है। रामगढ़ में पटेल चौक के पास मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से कोयला लादकर ले जा रहे तस्करों ने पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक नहीं रोकी और पैसे फेंकने शुरू कर दिए। इस दौरान वहां तैनात 4 पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़ने के बजाए पैसे बटोरे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। SP ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच टीम गठित की, जिसमें पुलिसकर्मियों पर आरोप सही पाए गए।

ट्विटर पोस्ट

झारखंड में कुछ इस तरह होती है मोटरसाइकिल पर कोयले की तस्करी