तीसरी शादी करने जा रहा शख्स हुआ गिरफ्तार तो अपनी जगह भाई को दूल्हा बनाकर भेजा
क्या है खबर?
झारखंड में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां एक शख्स तीसरी शादी करने जा रहा था।
इसकी शिकायत पर पुलिस ने जब उस शख्स को हिरासत में लिया तो उसने अपने भाई को अपनी जगह शादी करने भेज दिया।
इसके बाद जब दूल्हे की जगह उसका भाई शादी करने पहुंचा तो दुल्हन के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया। बाद में किसी तरह इस मामले को सुलझाया गया।
आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या था।
मामला
अपनी जगह भाई को भेजा शादी करनेे
बतौर रिपोर्ट्स, करीम नामक व्यक्ति अपनी तीसरी शादी करने जा रहा था। उसकी पहली दो बीवियों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए जाने के बाद करीम ने अपने भाई रहीम को अपनी जगह शादी के लिए भेज दिया।
जब करीम शादी करने पहुंचा तो दुल्हन के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया। वे इस बात से नाराज थे कि उनकी पसंद का दूल्हा शादी करने क्यों नहीं आया।
शिकायत
पहली दो बीवियों ने की पुलिस में शिकायत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "करीम द्वारा तीसरी शादी की शिकायत मिलने के बाद हम उसे पुलिस स्टेशन ले आए थे। हमने उसे शादी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद वो अपनी पहली दो बीवियों के साथ रहने के लिए राजी हो गया, जिसके बाद हमने उसे छोड़ दिया।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीम अपनी मां के दवाब में तीसरी शादी करने जा रहा था। हालांकि, पुलिस के समझाने पर वह समझ गया।
बंधक
दूल्हे समेत पूरी बारात को बनाया बंधक
अपनी तीसरी शादी रुकती देख करीम ने अपने भाई को दूल्हा बनाकर बारात में भेज दिया।
जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने यह शादी करने से मना कर दिया और दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया।
दुल्हन के परिजन को बंधक बनाकर शादी पर आई लागत की मांग करने लगे। इसके बाद बारात की तरफ से दो लाख रुपये देकर यह मामला सुलझाया गया।