
जमशेदपुर में NH-33 पर प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में रिसाव, 2 किलोमीटर तक इलाका खाली
क्या है खबर?
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां हरागोड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले बारीपदा मुख्य मार्ग पर प्रोपलीन गैस से भरे टैंकर में रिसाव शुरू हो गया। घटना के समय टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) से गुजर रहा था। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राजमार्ग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया। अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
गैस रिसाव
2 किलोमीटर तक इलाका खाली कराया गया
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में बने घरों में लोगों को अलर्ट किया गया और 2 किलोमीटर तक का क्षेत्र खाली करा लिया गया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में रहे और मुंह को ढककर रखें। उनसे बाहर न निकलने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञों की टीम रिसाव को नियंत्रित करने में जुटी है।
ट्विटर पोस्ट
जिलाधिकारी ने घटना की जानकारी एक्स पर दी
बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के नजदीक प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव की सूचना पर प्रशासन सतर्क है। रिसाव नियंत्रण का कार्य जारी है तथा विशेषज्ञों की सहायता प्राप्त की जा रही है। सड़क मार्ग पर आवागमन रोका गया है। कृपया घबराएँ नहीं, अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। pic.twitter.com/0yX8NXHcQ3
— DC EastSinghbhum (@DCEastSinghbhum) July 1, 2025