झारखंड: नए साल का जश्न मनाने जा रहे दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, 6 की मौत
क्या है खबर?
झारखंड के जमशेदपुर में नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया। जश्न मनाने जा रहे 8 दोस्तों की तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा सुबह 7ः00 बजे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस साईं मंदिर के पास हुआ। सभी मृतक आदित्यपुर के बाबा आश्रम रोड नंबर 5 के निवासी हैं।
मृतकों की उम्र 25-30 साल के बीच है।
हादसा
डिवाइडर से टकराकर पलटी और पेड़ से टकरा गई कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में 8 युवक सवार थे, जो सूरज नाम के लड़के की कार से पिकनिक मनाने सुबह 5ः00 बजे निकले थे। सर्किट हाउस के पास तेज रफ्तार में होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई और पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में बैठे 6 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 घायल थे।
जांच
मरीन ड्राइव जा रहे थे सभी युवक
पुलिस ने बताया कि सभी युवक मरीन ड्राइव पिकनिक मनाने जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोगों को आवाज सुनाई दी और वे मौके पर पहुंच गए।
कार क्षतिग्रस्त होने से शव बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें मुश्किल से निकाला गया। घायलों में हर्ष कुमार झा और रवि झा शामिल हैं।
युवकों की मौत की खबर से बाबा आश्रम रोड नंबर 5 पर मातम का माहौल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।