Page Loader
झारखंड में पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की छूट, शर्तें लागू
झारखंड में पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की छूट

झारखंड में पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की छूट, शर्तें लागू

Dec 29, 2021
05:39 pm

क्या है खबर?

झारखंड सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट दी है। हालांकि, इस छूट का फायदा केवल गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले लोगों को ही मिलेगा। अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऐलान करते हए कहा कि 26 जनवरी से यह फैसला प्रभावी होगा। इसके तहत हर लाभार्थी हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल खरीद सकेगा।

झारखंड

केवल दोपहिया वाहनों के लिए होगी छूट

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, 'पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।' राज्य सरकार पेट्रोल पर मिलने वाली राशि में से छूट को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज देगी।

योजना

बैंक खातों में भेजी जाएगी छूट की राशि

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि पेट्रोल की कीमत पर यह छूट उन लोगों को दी जाएगी, जो दोपहिया वाहनों से अपनी फसल लाते और ले जाते हैं। छूट का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी को BPL राशन कार्ड पेट्रोल पंप पर ले जाना होगा। पेट्रोल पंप पर लाभार्थी को पूरा पैसा देना होगा और 10 लीटर तक प्रति लीटर 25 रुपये के हिसाब से राशि उसके बैंक खाते में वापस भेज दी जाएगी।

जानकारी

फिलहाल क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमतें?

झारखंड की राजधानी रांची में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये है। वहीं डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन तेल की कीमतों से वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटाने की मांग कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार VAT की दर 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत कर दे तो लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।

जानकारी

मुख्यमंत्री से मिले एसोसिएशन की अधिकारी

एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में झारखंड की तुलना में सस्ता तेल मिल रहा है। एसोसिएशन के अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी, लेकिन अभी तक उस दिशा में कुछ काम नहीं हुआ है।

न्यूजबाइट्स प्लस

इस साल तेल की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड

इस साल की शुुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा था। कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 रुपये प्रति लीटर से पार पहुंच गई थी। वहीं डीजल की कीमतें भी अपने सर्वाधिक स्तर को छू रही थी। बढ़ते दबाव के बीच सरकार ने दिवाली से ठीक पहले पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क कम कर दिया था।