Page Loader
लड़ाकू विमान तेजस MK-1A ने अपनी पहली उड़ान पूरी की, 18 मिनट आसमान में दहाड़ा
लड़ाकू विमान तेजस ने बेंगलुरु में भरी उड़ान (तस्वीर: एक्स/@VivekSi85847001)

लड़ाकू विमान तेजस MK-1A ने अपनी पहली उड़ान पूरी की, 18 मिनट आसमान में दहाड़ा

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

लड़ाकू विमान तेजस MK-1A शृंखला का पहला विमान गुरुवार को अपनी पहली उड़ान पूरी करने में सफल रहा। विमान ने बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के फैसिलिटी से उड़ान भरी थी। विमान का संचालन HAL के मुख्य परीक्षण पायलट (फिक्स्ड विंग) ग्रुप कैप्टन सेवानिवृत्त केके वेणुगोपाल ने किया। विमान को पहले ही वायु सेना में शामिल किया जा चुका है। विमान ने करीब 18 मिनट तक आसमान के चक्कर लगाए। इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

विमान

HAL ने तैयार किया है विमान

तेजस MK-1A या फिर LCA MK-1A विमान को HAL ने बनाया है और बेंगलुरु स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा विकसित किया गया है। तेजस MK-1A में उन्नत इलेक्ट्रॉनिक रडार, युद्धकला, संचार प्रणाली, अतिरिक्त युद्ध क्षमता और बेहतर रखरखाव सुविधाएं होंगी। विमान में मैनुअल फ्लाइट कंट्रोल को हटाकर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरफेस है। HAL ने 40 तेजस MK-1 ऑर्डर में 32 सिंगल-सीट LCA फाइटर्स और 8 ट्विन-सीट ट्रेनर्स में 2 की डिलीवरी की है।

ट्विटर पोस्ट

तेजस ने भरी उड़ान