
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकियों के पोस्टर लगे, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों को गोली से भूनने वाले पाकिस्तानी आतंकी अभी भी फरार हैं, जिनको पुलिस तलाश रही है।
इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी इलाके में जगह-जगह 'वांटेड आतंकवादी' पोस्टर लगाए हैं, जिसमें 3 आतंकियों की तस्वीरें हैं।
पोस्टर में लिखा है कि इन आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसमें 2 नंबर भी दिए गए हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहेगा।
पोस्टर
पोस्टर में बिलखते परिजनों की भी तस्वीर
पोस्टर में ऊपर 3 आतंकियों की तस्वीरें हैं, जो बंदूक लिए हैं, जबकि नीचे बिलखते परिजनों की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है, "निर्दोषों की हत्या करने वालों के लिए देश में कोई जगह नहीं। कश्मीर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।"
पोस्टर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद ही भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर उनके 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
ट्विटर पोस्ट
कश्मीर में जगह-जगह पोस्टर लगे
Jammu and Kashmir: Posters have appeared in various parts of Shopian district announcing a ₹20 lakh reward for anyone who provides information about those involved in the Pahalgam terror attack. Authorities have assured that the informant’s identity will be kept confidential pic.twitter.com/fMwH0YtvsL
— IANS (@ians_india) May 13, 2025