LOADING...
पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों को घर की फिक्र, एयरलाइंस ने 3 गुना बढ़ाया हवाई किराया
श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी

पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों को घर की फिक्र, एयरलाइंस ने 3 गुना बढ़ाया हवाई किराया

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद घाटी में छुट्टी मनाने गए लोग डरे हुए हैं। वे वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। कश्मीर के अलग-अलग स्थलों से पर्यटक श्रीनगर लौट रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि एयरलाइंस कंपनियों ने मौके का फायदा उठाकर हवाई किराया बढ़ा दिया है। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर किराए का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें श्रीनगर से दिल्ली और कोलकाता का किराया 3 गुना तक बढ़ाया है।

किराया

श्रीनगर से दिल्ली का किराया 25,000 रुपये

आदित्य भगत नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें श्रीनगर से दिल्ली का एयर इंडिया का किराया 25,249 रुपये दिखा रहा है। यह उड़ान 26 घंटे की है, जिसमें 2 जगह ठहराव है। इसी तरह एक अन्य उपयोगकर्ता ने श्रीनगर से कोलकाता तक स्पाइसजेट की उड़ान का किराया 36,562 रुपये का स्क्रीनशॉट साझा किया है। यह उड़ान एक ठहराव के साथ 13 घंटे की है। यह किराया 24 से 28 अप्रैल तक के बीच का है।

निर्देश

सरकार ने दिए कड़े निर्देश

हवाई किराया बढ़ने की सूचना से पहले नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक की थी और श्रीनगर रूट पर किराया वृद्धि के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए थे। उन्होंने यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने को कहा है, जिसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने रूट पर अतिरिक्त विमान लगाए हैं। उन्होंने मृतकों के शवों को उनके पैतृक घर तक पहुंचाने के लिए भी एयरलाइंस से बात की है।

ट्विटर पोस्ट

यात्रियों ने साझा की जानकारी

ट्विटर पोस्ट

एयरपोर्ट पर जुटी भीड़