जम्मू-कश्मीर: राजौरी में फैली रहस्यमयी बीमारी से 8 की जान गई, केंद्र सरकार ने टीम भेजी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। बीमारी की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। मरीजों की जांच बढ़ाने और बीमारी की पहचान के लिए प्रशासन ने राजौरी में एक बायो सेफ्टीलेवल 3 (BSL-3) मोबाइल प्रयोगशाला भेजी है। बीमारी की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मचा है और लोग दहशत में हैं।
बधाल गांव में मिल रहे मरीज
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अभी तक सामने आए सभी मरीज कोटरंका तहसील के बधाल गांव के हैं। सभी मृतक गांव के 2 परिवार से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रफीक का 12 वर्षीय बेटे अशफाक अहमद जम्मू के सरकारी अस्पताल में 6 दिन से भर्ती था। उसे चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन जान नहीं बची। इससे पहले अशफाक के छोटे भाई इश्तियाक (7) और बहन नाजिया (5) की पिछले गुरुवार को मौत हुई थी। किसी में बीमारी की पहचान नहीं हुई।
केंद्रीय टीम भेजी गई
राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने बधाल गांव में हालात जानने के लिए सोमवार को कोटरंका का दौरा किया था। यहां 14 साल के कम उम्र के 7 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की मामलों और मौतों की जांच में सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भी गठित की गई है। गांव में कुछ अन्य लोग भी अभी बीमार हैं, जिनका इलाज जारी है।