Page Loader
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास गलती से गोली चलने से 1 जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चली गोली से जवान की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास गलती से गोली चलने से 1 जवान की मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 23, 2023
01:41 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गलती से गोली चलने से एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान राइफलमैन मधु सिंह के रूप में हुई है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मेंढर सेक्टर के फगवारी गली में दुर्घटनावश गोली चली, जिसकी चपेट में मधु सिंह आ गए। सिंह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच

जवान की खुद की राइफल से चली गोली?

सेना के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली सैनिक की अपनी सर्विस राइफल से चली या किसी सहकर्मी की राइफल से। हादसे के दौरान गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो सिंह खून से लथपथ हालत में पाए गए। उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि वह सभी कोणों से जांच कर रही है और पूछताछ की जा रही है।

हादसा

पिछले महीने हुई थी एक अग्निवीर की मौत

पिछले महीने मेंढर में ही मनकोट इलाके में संतरी के तौर पर तैनात अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली चलने से मौत हो गई थी। अमृतपाल सिंह की मौत पर भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर सकी थी कि गोली उनकी राइफल से चली थी या किसी सहकर्मी की राइफल से। सेना ने अमृतपाल के आत्महत्या करने की बात कही थी। मामले में अमृतपाल को उसके गांव में 'गार्ड ऑफ ऑनर' न दिए जाने पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ था।