LOADING...
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद करने के आरोप में महिला समेत 2 गिरफ्तार, हथियार-नकदी बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल में आतंकवादियों की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया (तस्वीर: एक्स/@Gbl_Police)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद करने के आरोप में महिला समेत 2 गिरफ्तार, हथियार-नकदी बरामद

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2026
10:22 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल जिले में आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें एक महिला समेत 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं। दोनों पर आतंकियों की मदद करने का आऱोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बांदीपोरा के गुलाम नबी मीर और गांदरबल की शबनम नजीर के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और 8.40 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

आतंक

चेकिंग के दौरान वाहन से मिला हथियार

गांदरबर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के साथ मिलकर गुंडरेहमान पुल के पास जांच अभियान चलाया था। इस दौरान एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर JK15B-7309 वाले एक लोड कैरियर को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगज़ीन, 4 पिस्तौल राउंड, 2 हैंड ग्रेनेड और नकद पैसा बरामद हुआ है।

साजिश

पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार आपूर्ति नाकाम की गई

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार, ड्रग्स और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की आपूर्ति को नाकाम किया गया था। ड्रोन करीब 5 मिनट तक क्षेत्र में रहा था। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वाड ने 2 किलो के IED को नष्ट कर दिया है।

Advertisement