जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास दिखा पाकिस्तान ड्रोन, भारतीय सेना ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ता देख भारतीय सैनिकों ने उसे मार गिराया। इंडिया टुडे के मुताबिक, सेना के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन रविवार देर रात कुछ देर भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद पाकिस्तानी सीमा में लौट गया था। इसके बाद मेंढर के नार मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सैनिकों ने दोबारा ड्रोन की गतिविधि देखी तो उसे गिराने के लिए 3 बार गोलीबारी की।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को मार गिराने के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सतर्कता बढ़ा दी गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में सीमा पार से नशीले पदार्थ, हथियार या विस्फोटक सामग्री लेकर आने वाले ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि यह घोषणा सामग्री की बरामदगी के लिए की गई है।
पुंछ जिले में बरामद हो चुका है गोला-बारूद
पिछले दिनों सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर पुंछ के सुरनकोट में दारा सांगला के वन क्षेत्र से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई थी। यहां 4 ऑपरेशनल टीम खोजबीन में लगाई गईं। बरामद हथियारों में एक मोर्टार, 3 बम, 3 राउंड गोला-बारूद और एक मैगजीन के साथ एक पिस्तौल शामिल थी। पुलिस आतंकी गतिविधियों और ड्रोन पर नजर रखे हुए है।