पठानकोट में संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी, आर्मी स्कूल बंद किए गए
पंजाब के पठानकोट में 7 संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने की खबर के बाद भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी किया है और सेना के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण सैन्य और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। जम्मू में आर्मी पब्लिक स्कूल एहतियात के तौर पर शनिवार तक बंद रहेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मुठभेड़ों के कारण सेना सतर्क है।
क्या मिली है पंजाब से सूचना?
पठानकोट में एक महिला ने सूचना दी है कि उन्होंने 7 संदिग्ध व्यक्तियों को देखा है, जो उनके गांव के नहीं है। उन्होंने अजीब कपड़े रखे हैं। महिला की सूचना के बाद पंजाब पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है और संदिग्ध दिखाई देने पर सूचना देने का अनुरोध किया है। पुलिस की ओर से संदिग्ध का स्केच भी जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह इलाके में खोज अभियान चला रही है।
पहले भी आई थी 2 संदिग्धों के घुसने की सूचना
इससे पहले 26 जून को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा आउटपोस्ट ढिंडा में 2 संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि दोनों ने 25 जून की रात गांव के एक फॉर्म हाउस में मजदूरों का बनाया खाना खाया था। उनके पास हथियार थे और पिट्ठू बैग टांगे थे। यह गांव पाकिस्तान की सीमा से करीब 7 किलोमीटर दूर है। इसके बाद पठानकोट और गुरदासपुर में अलर्ट जारी हुआ था।