पंजाब के गांव में घुसे 2 संदिग्ध आतंकी, गुरदासपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट जारी
पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगे एक गांव में 2 संदिग्ध आतंकवादियों को देखा गया है। दोनों आतंकी यहां एक फॉर्म हाउस में रुकने के बाद पठानकोट की ओर बढ़ गए हैं। ABP न्यूज के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बॉर्डर आउटपोस्ट ढिंडा में 2 संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी गई है। 25 जून को रात 9:30 बजे दोनों व्यक्ति ने फॉर्म हाउस में गए थे। उन्होंने मजदूरों का बनाया खाना खाया और धमकी दी।
हथियार के साथ आए हैं दोनों
रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा आउटपोस्ट ढिंडा में संदिग्ध की गतिविधि देखी गई है। दोनों ने 25 जून की रात 9:30 बजे गांव के एक फॉर्म हाउस में मजदूरों का बनाया खाना खाया था। पुलिस को एक ग्रामीण ने बताया कि उनके पास हथियार थे और एक-एक पिट्ठू बैग टांगे थे। उन्होंने मजदूरों को धमकी दी कि अगर किसी को जानकारी दी तो अंजाम भुगतना होगा। यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 7 किलोमीटर दूर है।
थाना प्रमुखों की बैठक बुलाई गई
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (SSP) ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है। गुरदासपुर में भी थाना प्रमुखों के साथ बैठक की गई है। गुरदासपुर के साथ दीनानगर और धारीवाल में भी सख्ती बरती जा रही है। गुरदासपुर-पठानकोट जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पुलिस का सख्त पहरा दिख रहा है। पठानकोट में वायुसेना के हवाई अड्डे को भी सतर्क कर दिया गया है। यहां सुरक्षा बढ़ाई गई है।
पठानकोट में हुआ था 2015 में हमला
वर्ष 2015 में पंजाब के पठानकोट में 3 आतंकवादी घुस गए थे और यहां हमला किया था। उस समय खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि आतंकी जिले में बामियाला गांव से घुसे हैं। इस दौरान सेना के अधिकारी समेत 7 लोग मारे गए थे।