
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ छतरू के सिंहपोरा इलाके में हुई।
इससे पहले खबर थी कि सुरक्षा बलों ने इलाके में 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़
जैश का कमांडर भी जंगल में छिपा
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में जिन आतंकियों को घेरा गया है, उनमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकी संगठन का कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है।
सैफुल्लाह पर अनंतनाग, किश्तवाड़ और डोडा के आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। उसके ऊपर सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
सभी आतंकी जंगल में छिपे हैं। सुरक्षा बल इनकी पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी।
तलाश
पिछले दिनों 6 आतंकी मारे गए
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या के बाद सुरक्षा बल ने आतंकियों की एक सूची तैयार की है, जिसमें 14 नाम शामिल हैं।
ये सभी पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
इनमें 6 आतंकी पिछले दिनों 48 घंटे के अंदर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान में ढेर किया है।
मारे गए आतंकी JeM और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।