
जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा बल अलर्ट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी संभावित हमले का डर बना हुआ है। अब जेलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू में कोट बलवाल जैसी उच्च सुरक्षा वाली जेलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।
खुफिया अलर्ट के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और हर मोर्चे पर अलर्ट रहने को कहा गया है।
हमला
जेल में बंद हैं कई आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन जेलों में मौजूदा समय मे कई बड़े आतंकवादी और स्लीपर सेल के सदस्य बंद हैं।
ये लोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को सैन्य सहायता, आश्रय और उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में मदद करते हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बता दें कि CISF को अक्टूबर, 2023 में CRPF से जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा मिला था।
आतंकी
अभी भी छिपे हैं आतंकी
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।
आतंकियों के पास रसद सामग्री और जंगलों में रहने का बड़ा अनुभव बताया जा रहा है। हालांकि, सुरक्षा बलों की ओर से भी लगातार अभियान चल रहा है।
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की आतंकियों द्वारा मौत के बाद से पूरे प्रदेश में सुरक्षा बल अलर्ट पर है।