Page Loader
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गाया 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन
जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने गाया देवी का भजन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गाया 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2025
11:54 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिंदू देवी का भजन गाया, जो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। कार्यक्रम रियासी जिले के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर में आयोजित किया गया था, जहां 87 वर्षीय अब्दुल्ला गुरुवार को पहुंचे थे। यहां आश्रम के अंदर उनको एक व्यक्ति ने माइक दिया, तो अब्दुल्ला ने भी भजन गाना शुरू कर दिया।

भजन

रोपवे के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को दिया समर्थन

अब्दुल्ला ने पारंपरिक लाल रंग का चमकीला दुप्पटा, जिसे चुनरी भी कहते हैं, उसे ओढ़ा हुआ था और माइक पर "तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये" गाते दिख रहे हैं। बता दें कि कार्यक्रम में बोलते हुए अब्दुल्ला ने कटरा के स्थानीय लोगों का समर्थन किया, जो रोपवे परियोजना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने इस परियोजना की आलोचना की और कहा कि इसे शहर के हित को ध्यान में रखे बिना शुरू की गई है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, फारूख अब्दुल्ला का भजन