पुंछ में 3 नागरिकों की मौत पर जांच शुरू, सेना के बड़े अधिकारी को हटाया गया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 3 नागरिकों की हिरासत के दौरान संदिग्ध मौत के बाद सेना ने आंतरिक जांच शुरू करते हुए ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी को हटाकर उसे पुंछ के बाहर भेजा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मृतकों के परिवार ने हिरासत में यातना का आरोप लगाया है। इसे देखते हुए सेना कुछ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अन्य अधिकारियों का तबादला भी किया जा सकता है।
घटना
क्या है 3 नागरिकों की मौत का मामला?
गुरुवार 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे और 2 घायल हुए थे।
हमले के बाद घटना से जुड़ी पूछताछ के लिए गांव से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें 3 लोगों के शव 22 दिसंबर की सुबह इलाके में मृत पाए गए, जबकि 5 अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
इसे लेकर इलाके में आक्रोश है।
जांच
सेना प्रमुख पहुंचे राजौरी-पुंछ सेक्टर
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को जम्मू पहुंचे और यहां से बल के अभियान की तैयारी और मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए राजौरी-पुंछ सेक्टर रवाना हो गए।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।
बता दें कि राजौरी-पूंछ में आंतकी विरोधी ऑपरेशन का सोमवार को छठा दिन है। यहां इंटरनेट सेवा निलंबित है।