
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: अखनूर में सेना का एक जवान शहीद, किश्तवाड़ में मारे गए 3 आतंकी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जम्मू के अखनूर में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) कुलदीप सिंह शहीद हो गए हैं। वे बीती रात आतंकियों से लोहा लेते हुए गंभीर घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
वहीं, किश्तवाड़ जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। यहां मुठभेड़ अभी भी जारी है।
जैश
मरने वाले आतंकियों में जैश कमांडर भी शामिल
मारे गए आतंकवादियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा के रूप में हुई है। तीनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर्प्स ने कहा, 'खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, किश्तवाड़ के छतरू में चल रहे अभियान में 2 और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक AK और एक M4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है।'
मुठभेड़
कैसे शुरू हुई थी मुठभेड़?
अखनूर के केरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास तैनात सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि का पता लगा था। इसके बाद सैनिकों ने गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं, किश्तवाड़ में 9 अप्रैल को मुठभेड़ शुरू हुई थी। यहां सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकवादी और बाद में 2 आतंकवादियों को मार गिराया।
इस अभियान में सेना की 2, 5 और 9 पैरा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG के कमांडो शामिल थे।
घुसपैठ
आतंकियों ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर से की घुसपैठ- रिपोर्ट
माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से घुसपैठ की है।
9 अप्रैल की देर रात 3 हथियारबंद आतंकवादी उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में एक ग्रामीण के घर में घुसे थे। वहां तीनों ने खाना खाया और मोबाइल, कपड़े, जूते और एक छाता लेकर चले गए।
3 अप्रैल को भी 2 आतंकवादियों ने उधमपुर के चोरे पंजवा-खब्बल इलाके में एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया था।
पाकिस्तान
पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी है घुसपैठ
इससे पहले 4 अप्रैल की रात जम्मू में LoC पर RS पुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया था।
1 अप्रैल को LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना ने 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मारा गया था। तब LoC से सटे इलाके में 3 धमाके और पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई थी। दावा है कि घुसपैठियों की मदद करने के लिए ऐसा किया गया था।
कठुआ
कठुआ में बीते 20 दिन में 3 मुठभेड़
बीते 20 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों के बीच 3 मुठभेड़ हुई हैं।
पहली बार 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन सभी भाग गए थे।
28 मार्च को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियो को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हुए थे।
31 मार्च की रात कठुआ में मुठभेड़ हुई थी। यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी।