
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, DSP समेत 4 घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गुरुवार सुबह अचानक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जुठाना इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने यहां तलाशी अभियान चलाया था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई।
गोलीबारी में पुलिस उपाधीक्षक धीरज सिंह समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियान
इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी
कठुआ में बुधवार रात को 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रात से ही छानबीन अभियान चलाया जा रहा था।
इससे पहले सोमवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ा था। हालांकि, तीनों आतंकियों के कब्जे से भाग निकले।
पिछले हफ्ते कुपवाड़ा में भी एक आतंकी ढेर हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
जुठाना में गोलीबारी की आवाज
#Kathua #Encounter
— J&K Journalist (@JKJournalist12) March 27, 2025
Visuals From Encounter site Juthana area Of Kathua District
In J&k where Encounter Is Ongoing Between Security Forces & Militants Reportedly 3 Security Personal Got Injured pic.twitter.com/GnFFtnpZpP