Page Loader
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल समेत 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल समेत 3 जवान शहीद

लेखन गजेंद्र
संपादन सकुल गर्ग
Sep 13, 2023
07:40 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें भारतीय सेना के 2 अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि अधिकारियों में कर्नल और मेजर शामिल हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को राजौरी में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान और सेना का कुत्ता केंट शहीद हो गए थे।

मुठभेड़

राष्ट्रीय राइफल्स की 19वीं बटालियन के कमांडिग अधिकारी थे कर्नल

NDTV के मुताबिक, मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं मुजामिल भट शहीद हुए हैं। कर्नल सिंह राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की 19वीं बटालियन की कमान संभाल रहे थे, जबकि मेजर आशीष कंपनी कमांडर थे। बता दें कि मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद अधिकारियों को आतंकियों की भीषण गोलीबारी के बीच अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मुठभेड़

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पहुंचे थे सुरक्षाबल

बतौर रिपोर्ट्स, अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे थे, लेकिन आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकना और गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और सेना की 15 कोर के कमांडर भी पहुंच गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में छिपे हुए आंतकियों की तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ 

मंगलवार को राजौरी में भी 1 जवान हुआ था शहीद  

मंगलवार को राजौरी जिले में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि, इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इस मुठभेड़ में सेना का कुत्ता केंट भी शहीद हो गया था, जिसका बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। केंट मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की तलाश करने वाली जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था।

बयान 

आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान- उत्तरी सेना कमांडर

सेना के उत्तरी कमान के कमाडंर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भारत में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है क्योंकि हम जम्मू -कश्मीर में प्रगति कर रहे हैं। सेना आतंकियों के हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए तैयार है।"