जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में सैन्य वाहन पर गोलीबारी करने वाले तीनों आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सैन्य वाहन पर गोलीबारी करने वाले तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने 24 घंटे के अंदर ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, विशेष टीम और NSG कमांडो की ओर से एक संयुक्त टीम पिछले 24 घंटे से इलाके में कड़ा खोजबीन अभियान चला रही थी। आतंकियों की तलाश ड्रोन के जरिए भी की जा रही थी। एक आतंकी को सोमवार शाम को मारा गया था, जबकि 2 आतंकी मंगलवार को ढेर हुए हैं।
अभियान के दौरान सेना का बहादुर कुत्ता 'फैंटम' शहीद
अखनूर सेक्टर में पिछले 24 घंटे से चल रहे आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बल के सभी जवान सुरक्षित हैं। सभी आतंकी खौर के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास छिपे हुए थे। हालांकि, इस दौरान सेना के डॉग स्क्वाड का ऑफिसर कुत्ता 'फैंटम' शहीद हुआ है। 4 वर्षीय फैंटम को आतंकियों की गोली लगी थी। भारतीय सेना के जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने उसे एक्स पर पोस्ट साझा कर आखिरी सलामी दी है।
अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवान
आतंकियों ने सैन्य वाहन पर की थी 15 से 20 राउंड गोलीबारी
सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे अखनूर सेक्टर के जोगवान इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास छिपे 3 आतंकियों ने सेना के वाहन सहित एंबुलेंस पर करीब 15 से 20 राउंड गोलीबारी की। गोलीबारी में सेना के वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, वाहन में सवार किसी जवान को चोट नहीं पहुंची और सभी सुरक्षित बच गए। घटना के समय सेना के जवान भट्टल से अखनूर जा रहे थे। ग्रामीणों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी।