
जम्मू-कश्मीर: रियासी में 1 आतंकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी भी घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में रियासी के तुली इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
आतंकियों के यहां एक घर में के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाया था।
खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी की मौत हो गई।
गोलीबारी
सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने X पर मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
उनका कहना है कि चसाना के तुली इलाके में अभी भी गोलीबारी चल रही है, सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया है।
अभियान
जुलाई में 4 और अगस्त में मारे गए थे 2 आतंकी
इससे पहले जुलाई में पुंछ के सिंधारा इलाके में पुलिस और सेना की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में 4 आतंकवादियों को ढेर किया गया था। अभियान सुरनकोट पट्टी में चलाया गया था।
इसके अलावा अगस्त में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 2 पाकिस्तानियों को घुसपैठ करते वक्त मार गिराया गया था। उनके पास से AK-47 के अलावा मैग्जीन और हथगोले बरामद हुए थे।