Page Loader
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत
किश्तवाड़ में वाहन के खाई में गिरने से 4 लाेगों की मौत् (तस्वीर: फाइल)

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत

Jan 05, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को बड़ा हादसा घटित हुआ है। वहां के मस्सू पैडर इलाके में एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर सैड़कों फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। सूचना पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने खाई में उतरकर घायल को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

किश्तवाड़ पुलिस के अनुसार, 5 लोगों एक वाहन में सवार होकर जम्मू की ओर जा रहे थे। इस दौरान मस्सू पैडर इलाके में तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधा सैकड़ों फीट गहरी में खाई में जा गिरा। इस घटना में राज कुमार, मुकेश कुमार, हकीकत सिंह और सतीश कुमार की मौत हो गई। इधर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर से बात कर घायल की जानकारी ली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

हादसा

बांदीपुरा में हुई थी 4 सैनिकों की मौत

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक सैन्य ट्रक के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से भारतीय सेना के 4 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे। सूचना पर आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और घायल सैनिकों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में भारतीय सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है।