दिल्ली: JNU के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया में भी दिखाई जाएगी BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर अब केंद्रीय जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय भी सामने आ गया है। वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) द्वारा बुधवार शाम 6:00 बजे इसकी स्क्रीनिंग की घोषणा करने के बाद परिसर में दंगा निरोधक पुलिस बल तैनात कर दी गई है। हालांकि, प्रशासन ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी है। NDTV के मुताबिक, पुलिस ने छात्र संगठन के दो छात्रों को हिरासत में लिया है।
हैदराबाद और JNU में हो चुकी है डॉक्यूमेंट्री की स्कीनिंग
2002 गुजरात दंगों को लेकर BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द क्वेश्चन मोदी' शृंखला के दो भाग जारी किए गए हैं, जिसे भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। इसे लेकर देशभर में गुस्सा दिखाई पड़ रहा है। हैदराबाद विश्वविद्यालय के बाद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में मंगलवार को इसकी विशेष स्क्रीनिंग छात्र संगठनों द्वारा रखी गई थी, लेकिन यहां बिजली काट दी गई और हंगामा हुआ। केरल में भी युवा संगठन ने स्क्रीनिंग की घोषणा की है।