जामिया फायरिंग: हमलावर ने 10,000 रुपये में खरीदी थी बंदूक और दो गोलियां
गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले 17 वर्षीय हमलावर ने अपने गांव के पास रहने वाले एक व्यक्ति से बंदूक और गोलियां खरीदी थीं। युवक उत्तर प्रदेश के जेवर के एक गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अपने एक दोस्त के जरिए वो बंदूक बेचने वाले व्यक्ति से मिला था और उससे 10,000 रुपये में एक बंदूक और दो गोलियां खरीदीं। उसने ये बंदूक झूठ बोलकर खरीदी थी।
कजिन की शादी में जश्न की बात बोलकर खरीदी थी बंदूक
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने बंदूक विक्रेता से कहा था कि उसे गुरूवार को होने वाली अपने कजिन की शादी में जश्न मनाने के लिए बंदूक चाहिए। बंदूक विक्रेता ने उसे बंदूक के साथ-साथ दो गोलियां भी दीं। इसी बंदूक से आरोपी युवक ने जामिया यूनिवर्सिटी के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाई जो एक छात्र के हाथ में लगी। दूसरी गोली को उसके पास से बरामद कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस
मामले से संबंधित एक जांचकर्ता ने बताया, "हमने बंदूक विक्रेता और आरोपी युवक को उस तक पहुंचाने वाले दोस्त की पहचान कर ली है। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। उन पर कानून के उचित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद भी ली जाएगी।" हालांकि गौतम बुद्ध नगर इलाके के ACP श्रीपर्णा गांगुली का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक उन्हें मदद के लिए संपर्क नहीं किया है।
गांववालों ने जाहिर की स्थानीय नेताओं से बंदूक हासिल करने की आशंका
वहीं गांव के कुछ लोगों ने युवक के स्थानीय नेताओं से बंदूक हासिल करने की आशंका जाहिर की है। उनके अनुसार, पिछले दो-तीन महीनों से युवक को इन नेताओं के साथ देखा जा रहा था और शायद इनमें से किसी ने उसे बंदूक दी हो।
पुलिस के मौजूदगी में युवक ने चलाई थी गोली
गौरतलब है कि 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी गुरूवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर हो रहे प्रदर्शन में बंदूक लेकर पहुंच गया था। ये प्रदर्शन नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हो रहा था। उसने कुछ देर तक अपनी बंदूक को हवा में लहराया और अंत में एक गोली चला दी जो जामिया के छात्र शाहदाब फारुख के हाथ में लगी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही और गोली चलाने के बाद ही युवक को हिरासत में लिया।
हमले से ठीक पहले फेसबुक लाइव कर रहा था युवक
घटना के बाद युवक के कई भड़काऊ फेसबुक पोस्ट भी सामने आए थे। हमले से पहले उसने 'ये लो आजादी' और 'शाहीन बाग गेम ओवर' जैसी बातें अपने फेसबुक पर लिखी थीं। यहीं नहीं हमले से ठीक पहले वो फेसबुक लाइव भी कर रहा था।
बहन से कहा था- आज के बाद मुझ पर गर्व करोगी
युवक के परिजनों के अनुसार वो उनसे स्कूल जाने और शाम को घर लौटने की की बात कहकर घर से गया था, जिसके बाद उन्हें उसके कजिन की शादी में जाना था। घर से निकलने से पहले उसने अपनी बहन से ये पूछा था, "क्या तुम मुझ पर गर्व करती हो? आज के बाद करोगी।" इसके बाद युवक स्कूल जाने की बजाय बस से दिल्ली पहुंच गया और फिर ऑटो लेकर जामिया पहुंचा। इस दौरान बंदूक उसके बैग में थी।