जयपुर LPG टैंकर विस्फोट: मृतकों की संख्या बढ़कर 14 पहुंची, कई घायलों की हालत गंभीर
राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर LPG टैंकर विस्फोट हादसे में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 पहुंच गई। दरअसल, हादसे में झुलसे लोगों में से 3 ने देर रात दम तोड़ दिया। वर्तमान में घायलों में करीब 50 प्रतिशत की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने LPG से भरे टैंकर को टककर मार दी थी। उसके बाद गैस रिसाव हुआ और फिर भीषण आग लग गई थी।
मुख्यमंत्री ने की पीड़ितों से मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन को उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करीब आधे घायलों की हालत गंभीर है। स्थिति को संभालने के लिए सभी डॉक्टरों, रेजिडेंट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को बुलाया गया है। इस बीच, सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति ने 20 जनवरी तक घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कैसे हुआ था हादसा?
शुक्रवार तड़के 5:30 बजे अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के बाहर एक ट्रक ने LPG टैंकर को टक्कर मार दी थी। इससे टैंकर से गैस का रिसाव हुआ और फिर धमाके के साथ आग लग गई। इस दौरान पास खड़ी करीब 40 गाड़ियां, जिसमें ट्रक, कार, बस भी धमाके की चपेट में आ गए और दूर तक आग की लपटें दिखीं। हादसे में कई लोग जिंदा जल गए, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए।