Page Loader
जयपुर हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकीे
जयपुर हवाई अड्डे को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है

जयपुर हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकीे

लेखन आबिद खान
Oct 04, 2024
06:45 pm

क्या है खबर?

जयपुर हवाई अड्डे को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इसमें लिखा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं और सब जगह होगा बूम...बूम...बूम। ईमेल आने के बाद हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि CISF की आधिकारिक ईमेल आईडी पर दोपहर करीब 1.21 बजे मेल भेजा गया है। कुछ और हवाई अड्डों को भी इस तरह की धमकी मिलने की खबर है।

मेल

ईमेल में क्या लिखा है?

ईमेल में लिखा है, "याद रखना। दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। हमने सबको निराशा में डाल दिया है, परिणाम के लिए तैयार रहे। सब जगह होगा, बूम...बूम...बूम...बूम। ऑल द बेस्ट। इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है।" साइबर विभाग की टीमे मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक की जांच में हवाई अड्डे पर कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

पुलिस

पुलिस ने क्या-क्या बताया?

पुलिस उपायुक्त (DCP पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने कहा, "दोपहर करीब 2 बजे पता चला कि एयरपोर्ट पर CISF की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा मेल भेजने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एयरपोर्ट पर तैनात जवान, पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित CISF की टीम टर्मिनल-2 पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर की टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी निकाल रही है।"