कोलकाता: जैगुआर चला रही युवती ने राहगीर महिला को कुचला, मौके पर ही मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक 19 वर्षीय युवती के जैगुआर से एक राहगीर महिला को कुचलने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान 45 वर्षीय सष्ठी दास के तौर पर हुई है।
आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, ऐसे में घटना के कारणों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
दुर्घटना
बालीगंज सर्कुलर रोड पर हुई घटना
घटना कोलकाता के बालीगंज में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड की तरफ से आ रही लाल रंग की जैगुआर कार ने बालीगंज सर्कुलर रोड पर सबसे पहले किनारे पर खड़ी दो कारों को टक्कर मारी और फिर फुटपाथ पर चल रहीं सष्ठी दास को कुचल दिया।
दास पिकनिक गार्डन इलाके की रहने वाली थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो कारों के बीच पिसने की बात कही जा रही है।
घटनाक्रम
जैगुआर ने पहले एक और फिर दूसरी कार को मारी टक्कर
टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि हादसा जैगुआर के मिंटो रोड से दाईं ओर मुड़ते समय हुआ।
उन्होंने बताया कि जैगुआर ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारी, फिर इसके बाद इसके आगे खड़ी काले रंग की एक और कार को टक्कर मारी। फुटपाथ पर टहल रहीं दास इन दोनों कारों के बीच में आ गईं।
चश्मदीदों के अनुसार, जैगुआर की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसे रोका नहीं जा सका।
बयान
जैगुआर में मौजूद थी तीन लड़कियां
दुर्घटना में काली कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया, वहीं जैगुआर भी साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बालीगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि जैगुआर में आरोपी युवती के साथ-साथ उसकी बहन और एक दोस्त भी थी। बहन उसकी बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी, वहीं दोस्त पीछे की सीट पर बैठी थी।
गाड़ी चला रही युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भारत में सड़क दुर्घटनाएं
न्यूजबाइट्स प्लस
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1,31,714 लोगों की मौत हुई।
इनमें से 69.3 प्रतिशत यानी 91,239 मौतें तेज रफ्तार, 30.1 प्रतिशत यानी 39,798 मौतें हेलमेट न पहनने और 11.5 प्रतिशत यानी 26,896 मौतें कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने से हुईं।
विश्व बैंक के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।