जबलपुुर: दो साल के बच्चे को बेरहमी से मारती थी आया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां माता-पिता ने अपने दो साल के बच्चे की देखभाल करने के लिए एक आया को काम पर रखा था, लेकिन वह आया बच्चे की देखभाल की जगह उसे बेरहमी से मारा करती थी। आया के बच्चे को मारने की एक घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की और आरोपी को गिरफ्तार करवाया।
माता-पिता ने चार महीने पहले आया को रखा था काम पर
बच्चे के माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं और दिनभर ऑफिस में रहते हैं, इसलिए उन्होंने बच्चे की देखभाल के लिए चमन नगर की रहने वाली रजनी चौधरी नाम की आया को 5,000 रुपये मासिक और भोजन पर चार महीने पहले अपने घर काम पर रखा था। बच्चे के माता-पिता रोज सुबह 11:00 बजे बच्चे के लिए खाना बना कर ऑफिस के लिए रवाना हो जाते थे, जिसके बाद आया बच्चे के साथ मारपीट करती थी।
डॉक्टर के पास ले जाने पर हुआ माता-पिता को शक
जानकारी के मुताबिक, माता-पिता बच्चे की तबियत खराब होने पर उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उन्हें बच्चे की आंत में सूजन होने की जानकारी दी और गुमसुम रहने का कारण उसके साथ हो रही किसी तरह की प्रताड़ना को बताया। इसके बाद माता पिता को आया पर शक हुआ तो उन्होंने घर में CCTV कैमरा लगवा दिया। कैमरे में अपने मासूम बच्चे के साथ हो रही मारपीट देखकर माता-पिता के होश उड़ गए।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
माता-पिता ने CCTV कैमरे की फुटेज में आया को अपने बच्चे के साथ मारपीट, बाल खींचने और हैवानों जैसा बर्ताव करते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने समय बर्बाद न करते हुए सीधा माधोताल पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस को वीडियो दिखा दिया और रजनी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आया की हैवानियत भरा वीडियो कई सोशल साइटस पर वायरल हो गया है। यह वीडियो देखने के बाद लोग आया को राक्षस, जानवर इत्यादि कह कर संबोधित कर रहे है और पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।