लोकसभा चुनाव: आयकर विभाग ने रिकॉर्ड 1,100 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर (IT) विभाग ने कुल 1,100 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है, जो अब तक हुए चुनावों के मुकाबले सबसे अधिक है। खबरों के मुताबिक, IT विभाग ने 30 मई तक 1,100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में 390 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। 2024 में 2019 के मुकाबले 182 प्रतिशत अधिक नकदी जब्त की गई है।
दिल्ली और कर्नाटक में जब्त की गई सबसे अधिक नकदी
दिल्ली और कर्नाटक में सबसे अधिक नकदी और आभूषण जब्त की गई है, जो 200 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके बाद तमिलनाडु से 150 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में कुल 100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग ने यह नकदी तमाम जांच अभियान में जब्त की है। विभाग की ओर से औचक निरीक्षण और वाहन जांच के दौरान पैसा और आभूषण पकड़ा था।
16 मार्च को लागू हुई थी आदर्श आचार संहिता
चुनाव आयोग ने 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू की थी, जिसके बाद से आयकर विभाग ने कड़ी निगरानी रखी और अवैध धन के खिलाफ अभियान चलाया था। नियम के तहत 50,000 रुपये से अधिक और 10,000 रुपये से अधिक मूल्य की नई वस्तुएं अगर किसी वैध दस्तावेज के ले जाते पाए जाते हैं तो उनको जब्त कर लिया जाएगा। नकदी अगर 10 लाख रुपये से अधिक होती है तो जांच के लिए आयकर विभाग को भेजा जाता है।