
इजरायली राजदूत का दावा- हमास ने PoK का दौरा कर जैश आतंकियों से मुलाकात की थी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने NDTV से बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले की तुलना 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से की।
उन्होंने दावा किया कि हमास के आतंकियों ने कुछ समय पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का दौरा किया था और वहां आतंकवादी समूहों से मुलाकात की थी।
बयान
इजरायली राजदूत ने क्या कहा?
राजदूत अजार ने कहा, "आतंकवादी सभी स्तरों पर सहयोग कर रहे हैं और एक-दूसरे की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि खुफिया एजेंसियां उन्हें हराने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, हमें यह स्वीकार करना होगा कि ये आतंकवादी समूह एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। पहलगाम और इज़राइल हमले के बीच समानताएं हैं। निर्दोष पर्यटक पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे, जबकि इजराइल में संगीत समारोह हो रहा था।"
बयान
भारत सरकार के कदम की सराहना की
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले से पहले हमास के नेताओं ने हाल में PoK की यात्रा की थी और वहां कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और कुछ अन्य लोगों से मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा कि इससे दोनों हमलों के संभावित समन्वय का संकेत मिलता है।
उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद को उजागर किया जाना चाहिए।