Page Loader
ग्रेटर नोएडा: आसमान में आयरन मैन का गुब्बारा दिखने पर डरे लोग, समझ बैठे एलियन

ग्रेटर नोएडा: आसमान में आयरन मैन का गुब्बारा दिखने पर डरे लोग, समझ बैठे एलियन

Oct 18, 2020
05:15 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक कस्बे में शनिवार को उस समय दहशत फैल गई जब लोगों ने आसमान में 'आयरन मैन' के आकार की एक चीज को उड़ते देखा। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, गांव के लोगों ने इसे एलियन समझ लिया और उनमें डर फैल गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि ये कोई एलियन नहीं, बल्कि हॉलीवुड के काल्पनिक फिल्मी कैरेक्टर आयरन मैन के आकार में एक गुब्बारा है।

मामला

धनकौर कस्बे में दिखा गुब्बारा, भट्टा पारसौल में गिरा

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मामला ग्रेटर नोएडा के धनकौर कस्बे का है। यहां के निवासियों ने शनिवार सुबह आसमान में आयरन मैन के आकार के गुब्बारे को उड़ते देखा और इसे एलियन समझ बैठे। थोड़ी समय बाद गुब्बारा भट्टा पारसौल गांव के पास स्थित एक नहर के पास जा गिरा और इसे देखने के लिए कई लोग मौके पर जमा हो गए। यहां पर इस गुब्बारे के अजीब आकार और इससे हिलता देख ग्रामीणों ने इसे एलियन समझ लिया।

बयान

बहते पानी से छूने के कारण हिल रहा था गुब्बारा- पुलिस अधिकारी

धनकौर के थानाध्यक्ष (SHO) अनिल कुमार पांडे ने PTI से बात करते हुए कहा, "ये हवा से भरा एक गुब्बारा था जो आसमान में ऊपर चला गया था और बाद में नीचे आकर एक नहर के पास झाड़ियों में फंस गया। गुब्बारे का कुछ हिस्सा नहर के बहते पानी को छू रहा था और इसके कारण थोड़ा सा हिल रहा था। यह लोगों के लिए अनजान था और वे इसे बड़ी उत्सुकता के साथ देखते रहे।"

डर का कारण

आयरन मैन जैसे आकार के कारण डर रहे थे लोग- SHO पांडे

SHO पांडे ने कहा कि लोग गुब्बारे के आकार के कारण चिंतित थे। उन्होंने कहा, "इसके रंग और डिजाइन को देखते हुए यह आयरन मैन (काल्पनिक सुपरहीरो) के आकार का था। ये एक असामान्य दृश्य था और इसलिए कुछ लोगों ने सोचा कि ये एलियन या उस जैसा ही कुछ है। इसी के कारण वे डरे हुए थे।" उन्होंने कहा कि दोपहर के आसपास गुब्बारे को बाहर निकाल लिया गया और शायद गैस कम होने के कारण ये नीचे आया।

सुपरहीरा कैरेक्टर

कौन है आयरन मैन?

आयरन मैन हॉलीवुड के मार्वल मूवीज का एक काल्पनिक सुपरहीरो कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर के पास एक शूट है जिसके जरिए वह आसमान में उड़ने समेत कई तरीके के करतब कर सकता है। दुनियाभर में इस कैरेक्टर को बेहद पसंद किया जाता है और शायद ऐसे ही किसी प्रशंसक ने इसके गुब्बारे को छोड़ा था। SHO पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी घातक नहीं था। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने छोड़ा था।