फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर ED और ACB अधिकारी बनकर ठगता था गिरोह, पांच गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' से प्रेरित होकर पर प्रवर्तन निदेशाल (ED) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।
अपराध शाखा ने गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सिम, ATM और लैपटॉप बरामद किया है।
योजना
नौकरी गंवाने के बाद आरोपियों ने पकड़ी अपराध की राह
HT के अनुसार अपराधा शाखा उपायुक्त (DCP) राजेश देव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह, शादाब, जुनैद, सुमित और नवीन कुमार है। सभी दिल्ली-NCR क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड राहुल सिंह है। सभी आरोपी दो साल पहले नोएडा की एक बीमा कंपनी में काम करते थे। साल 2018 में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) द्वारा फर्म को बंद करने के बाद आरोपियों ने अपराध की राह पकड़ ली।
भंडफोड़
इस तरह से पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
DCP ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी ED अधिकारी बनकर महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति को नोटिस भेजा था।
इसके अलावा उन्होंने ED में दर्ज कथित मामले के सुलटारे के लिए पैसे की मांग की। इस पर व्यक्ति ने जब ED कार्यालय में संपर्क किया तो नोटिस फर्जी मिला। ED के उप निदेशक ने उन्हें मामले से अवगत कराया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के फोन नंबर और पीड़ित को दिए बैंक खाता संख्या के आधार पर तलाश शुरू कर दी।
जानकारी
CCTV फुटेज के आधार पर मिली सफलता
DCP ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को ATM द्वारा पैसे निकाले जाने की संभावना के तहत सभी ATM की CCTV फुटेज खंगाली। इसके आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद के कौशांबी से राहुल सिंह को दबोच लिया और बाद में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिम
आरोपियों ने फोन करने के लिए जुटाई फर्जी सिम
DCP ने बताया कि आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देने के लिए कई फर्जी सिम खरीद रखी थी। इसके अलावा उन्होंने लोगों से ठगी जाने वाली राशि प्राप्त करने के लिए फर्जी नाम और पते के आधार पर बैंक खाता भी खुलवा रखा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकतर बीमा पॉलीसी धारकों को ही अपना निशाना बनाते थे। इसके लिए मुख्य आरोपी राहुल सिंह ने अपनी पिछली बीमा कंपनी से ग्राहकों को डेटा चुराकर रखा था।
प्रेरक
फिल्म 'स्पेशल 26' को देखकर मिली ठगी की प्रेरणा
DCP ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें फिल्म 'स्पेशल 26' देखने के बाद इस तरह से वारदातों को अंजाम देने की प्रेरणा मिली थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले तो बीमा पॉलीसी धारकों को मोटा बोनस जीतने की बात कहते थे और उसे प्राप्त करने के लिए अग्रिम कर और प्रोसेसिंग शुल्क जमा करने की कहते थे।
इस तरह से उन्होंने पॉलीसी धारकों से कुल 10.06 लाख रुपये की ठगी की थी।
धमकी
ED और ACB अधिकारी बनकर लोगों को धमकाया
DCP ने बताया कि आरोपियों ने शुरुआत में मोटा ब्याज दिलाने के नाम पर ठगी की और अगस्त की शुरुआत से ED और ACB अधिकारी बनकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।
इसमें वह लोगों को उनके खिलाफ ED और ACB में मामले दर्ज होने की बात कहते थे और उन्हें निपटाने के लिए पैसों की मांग करते थे।
यही तरीका उनकी गिरफ्तारी का कारण बन गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।