उत्तर प्रदेश: मदद के लिए पुकारती रही खून से लथपथ बच्ची, वीडियो बनाते रहे लोग
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान 13 वर्षीय बच्ची लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन आसपास खड़े लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की, बल्कि उसे घेर कर उसका वीडियो बनाते रहे। बाद में एक पुलिसकर्मी बच्ची को गोदी में उठाकर ऑटो रिक्शा के जरिए अस्पताल लेकर गया। परिजनों की शिकायत पर मामले में रेप का केस दर्ज किया गया है।
बच्ची ने हाथ आगे बढ़ा कर मांगी मदद, लेकिन नहीं पिछली किसी की आत्मा
घटना के 25 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ और दर्द से कराह रही बच्ची अपना हाथ आगे बढ़ा कर लोगों से मदद मांग रही है, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता। कई लोगों को उसके आसपास खड़े होकर वीडियो बनाते हुए जरूर देखा जा सकता है। कुछ लोग पुलिस को सूचित किए जाने के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन बच्ची की मदद कोई नहीं करता।
सरकारी गेस्ट हाउस के पास झाड़ियों में मिली बच्ची
घायल बच्ची एक सरकारी गेस्ट हाउस के पास स्थित झाड़ियों में मिली थी। घटना की सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और बच्ची को अपनी गोद में उठाकर ऑटोरिक्शा से अस्पताल लेकर गया। इसका भी एक वीडियो सामने आया है।
अपनी गुल्लक बदलने के लिए घर से निकली थी बच्ची
अभी तक बच्ची के साथ रेप या अन्य किसी अपराध की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि उसके परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया है। उनकी शिकायत के अनुसार, बच्ची रविवार दोपहर को अपनी गुल्लक बदलने के लिए घर से निकली थी, लेकिन पांच घंटे बाद तक वापस नहीं आई। गेस्ट हाउस के गार्ड ने उसे झाड़ियों में देखकर पुलिस को सूचित किया। बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान हैं जिनमें सिर पर गंभीर चोट भी शामिल है।
CCTV कैमरे में बच्ची से बात करता दिखा एक शख्स, तलाश जारी
पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन उसे एक शख्स पर शक है और उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे में इस शख्स को बच्ची से बात करते हुए देखा जा सकता है और उसी पर बच्ची को बहला-फुसलाकर गेस्ट हाउस के पास ले जाने का शक है। आखिरी बार वही बच्ची के साथ देखा गया था। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल रेप के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहा था। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, 2021 में राज्य में रेप के 2,845 मामले सामने आए थे जो राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद सबसे अधिक थे। राजस्थान में रेप के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए थे, वहीं 2,947 मामलों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा था। नाबालिगों से रेप के मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रहा।