मध्य प्रदेश: इंदौर में कचरे के लिए टोका तो सफाईकर्मी पर पिस्तौल तानी, वीडियो वायरल
देश के सबसे साफ शहरों का तमगा पाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने सफाई कर्मचारी पर सिर्फ इसलिए पिस्तौल तान दी क्योंकि उसने व्यक्ति को कचरे के लिए टोका था। घटना स्कीम 103 की मंगल विहार कालोनी की है। पिस्तौल दिखाने वाला शख्स महेश पटेल बताया जा रहा है, जो पेट्रोल पंप संचालक हैं। जानकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी ने गीला और सूखा कचरा मिलाने पर आपत्ति जताई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
भाजपा विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहा आरोपी शख्स
घटना के मुताबिक, सफाईकर्मी का पटेल की पत्नी से कचरे को लेकर विवाद हुआ था। इतने में महेश वहां पहुंच गया और उसको पिस्तौल दिखा दी और अपशब्द कहे। मामले की शिकायत निगम अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय पार्षद से की गई, लेकिन शिकायत लेने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बताया जा रहा है कि समझौता करा दिया गया है। पटेल पूर्व भाजपा विधायक मनोज पटेल के रिश्तेदार बताया जा रहा है।