Page Loader
इंडिगो की गुवाहाटी-अगरतला फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला यात्री अवसादग्रस्त, कूदने को खोला था गेट
इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला आत्महत्या की कोशिश करना चाहता था (तस्वीर: विकिमीडिया)

इंडिगो की गुवाहाटी-अगरतला फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला यात्री अवसादग्रस्त, कूदने को खोला था गेट

लेखन गजेंद्र
Sep 22, 2023
04:10 pm

क्या है खबर?

गुवाहाटी से अगरतला जा रही इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने वाले यात्री को लेकर नई जानकारी सामने आई है। NDTV के मुताबिक, अगरतला के हवाई अड्डा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया कि जिस यात्री बिस्वजीत देबाथ (41) ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी, वह अवसाद से ग्रसित है और विमान से कूदना चाहता था। देबाथ पश्चिम त्रिपुरा में जिरानिया के रहने वाले हैं। उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार

यात्रियों की जान को खतरे में डालने का आरोप

पुलिस अधिकारी मंडल ने बताया कि देबाथ को गुरुवार को सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डालने और विमान में चालक दल के सदस्यों के साथ झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि देबाथ ने पुलिस से पूछताछ में अवसाद से पीड़ित होने और आत्महत्या की कोशिश की बात कबूली है। मामले में अभी जांच चल रही है और उनके दावे को लेकर संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना

क्या है मामला?

गुरुवार को दोपहर 1ः00 बजे देबाथ ने अगरतला के महाराजा बीर विक्रम हवाई अड्डे की हवाई पट्टी से 15 मील दूर इंडिगो फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों और यात्रियों ने उसे समय पर पकड़ लिया, जिससे फ्लाइट अगरतला में सुरक्षित उतर सकी। इससे एक दिन पहले इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में भी एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।