Page Loader
दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के बाद इंडिगो की यात्रियों को 3.5 घंटे पहले आने की सलाह
दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के बाद इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की

दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के बाद इंडिगो की यात्रियों को 3.5 घंटे पहले आने की सलाह

Dec 13, 2022
12:47 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही यात्रियों की भारी भीड़ के बीच इंडिगो ने घरेलू यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने घरेलू यात्रियों को फ्लाइट की उड़ान के समय से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि हाल ही में कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर लग रही लंबी कतारों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर नाराजगी जताई थी।

एडवाइजरी

इंडिगो ने एडवाइजरी में और क्या-क्या कहा?

इंडिगो की एडवाइजरी के अनुसार, घरेलू यात्री सिक्योरिटी चेक में आसानी के लिए अपने साथ सिर्फ एक हैंड बैग ले जा सकेंगे जिसका वजन सात किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एडवाइजरी में यात्रियों को अधिक सहूलियत के लिए पहले से ही वेब चेक-इन करवाने की सलाह भी दी गई है। बता दें कि लोगों को टिकट काउंटर से लेकर सामान और सुरक्षा कांउटरों तक पर घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है।

जानकारी

यात्रियों को इन गेट से प्रवेश करने की सलाह

इंडिगो ने अपने सभी घरेलू यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में प्रवेश करने के लिए गेट नंबर 5 और 6 का इस्तेमाल करने के लिए कहा है क्योंकि ये दोनों गेट इंडिगो के चेक-इन काउंटर्स के सबसे नजदीक हैं।

पृष्ठभूमि

क्या है दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का पूरा मामला?

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के कारण विभिन्न काउंटरों पर लंबी कतारें लग गई थीं जिसके कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा था। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की फोटो और वीडियो शेयर कर शिकायत भी की थी। बतौर रिपोर्ट्स, देरी के कारण कई यात्रियों की फ्लाइट भी छूट गई थी जिसके बाद उन्होंने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

नाराजगी

कई यात्रियों ने जाहिर किया था गुस्सा

हाईवे ऑन माई प्लेट (HOMP) शो के होस्ट रॉकी सिंह ने एयरपोर्ट पर भीड़ की फोटो पोस्ट करते हुए एयरपोर्ट की तुलना नरक से की थी। वहीं एक यात्री ने एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था पर लिखा था कि दिल्ली एयरपोर्ट बस नाम का है और यह एक मछली बाजार जैसा दिखता है, जहां हर तरफ सर्पीली कतारें हैं। यात्रियों की शिकायतों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तत्काल समाधान के लिए चार सूत्री कार्य योजना तैयार की थी।

जायजा

सिंधिया ने किया था एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण

बता दें कि यात्रियों की ओर से भीड़भाड़ की शिकायतों के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से बातचीत कर दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी गई है और प्रवेश से पहले वेटिंग टाइम दिखाने के लिए हर गेट पर एक बोर्ड लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी।