
रूस: युद्ध लड़ने को मजबूर भारतीय युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई
क्या है खबर?
नौकरी के लिए रूस गए भारतीय युवक युद्ध के बीच फंस गए हैं। युवक लगातार वीडियो जारी कर भारतीय सरकार से मदद मांग रहे हैं।
मंगलवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 3 भारतीय मुस्लिम युवकों ने सीमा पर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया है कि उन्हें बुलाया जाए।
एक युवक ने वीडियो में बताया कि 8 युवकों के वापस आने पर उन्हें तैनाती का आदेश मिला है।
बुरे फंसे
दूतावास से नहीं मिला पत्र
युवक ने वीडियो में बताया कि रूस की ओर से कहा जा रहा है कि अभी भारतीय दूतावास से उनको कोई पत्र नहीं मिला है, इसलिए उन्हें अभी सीमा पर जाना होगा।
दूसरे युवक ने बताया कि पहले पता चला था कि दूतावास में सारी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन अभी तक पत्र नहीं आया है। उसने बताया कि रूसी कमांडर ने उनको कहा है कि अगर उनके नाम हटाने को लेकर पत्र आता है, तभी उनको छोड़ा जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोल रहे युवक
नौकरी के चक्कर में रूस गए थे भारतीय युवक. अब इन्हें मजबूरन युद्ध में धकेला जा रहा है. ऐसे में इन भारतीय युवकों ने प्रधानमंत्री से अपील की है. pic.twitter.com/b04lmXcPGI
— Priya singh (@priyarajputlive) March 12, 2024