अमेरिका: भारतीय छात्र के साथ क्रूरता; महीनों तक बंधक बनाकर मारपीट, चचेरे भाई समेत 3 गिरफ्तार
अमेरिका में एक भारतीय छात्र को बंधक बनाकर उसके साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इस छात्र को बीते 7 महीनों से एक घर के तहखाने में बंधक बना रखा था और उसके साथ मारपीट भी की गई। 29 नवंबर को अमेरिकी पुलिस ने मिसूरी स्थित एक घर पर छापा मारकर छात्र को रिहा कराया और अभी वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भी भारतीय हैं।
छात्र को रॉड से पीटा गया, कई हड्डियां टूटीं
पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्र को शौचालय तक जाने नहीं जाने देते थे और उससे जबरन 3 घरों में काम करवाया गया। स्थानीय समाचार पत्र सेंट लुइस पोस्ट के मुताबिक, छात्र को बिजली के तार, पाइप, रॉड, लाठी-डंडे और वॉशिंग मशीन के पाइप आदि से पीटा गया। इस वजह से छात्र के पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और उसकी कई हड्डियां भी टूट गई हैं। अभी छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पिछले साल अमेरिका आया था भारतीय छात्र
पुलिस के मुताबिक, छात्र पिछले साल मिसूरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए भारत से अमेरिका आया था। आरोपियों ने छात्र को 3 अलग-अलग घरों में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान छात्र को केवल 3 घंटे फर्श पर सोने दिया जाता था। सुबह 4 बजे से लेकर रात 1 बजे तक आरोपी छात्र से काम करवाते थे। छात्र पर नजर रखने के लिए तहखाने में एक कैमरा भी लगवा रखा था।
भारत में राजनीतिक पहुंच वाले बताए जा रहे हैं आरोपी
पुलिस के मुताबिक, घटना की शिकायत पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने की थी। बाद में पुलिस ने वेंकटेश आर सत्तारु, श्रवण वर्मा पेनुमेत्चा और निखिल वर्मा पेनमात्सा नाम के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सत्तारु पीड़ित छात्र का चचेरा भाई और मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, अपहरण और हमले का मामला दर्ज किया गया है। वकील जो मेककुलोक ने कहा कि आरोपी भारत के प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से हैं।
पुलिस बोली- घटना अमानवीय
घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह पूरी तरह अमानवीय और अविवेकपूर्ण है कि एक मनुष्य का उत्पीड़न दूसरे मनुष्य ही इस तरह कर रहे हैं।" पुलिस ने फिलहाल आरोपियों को सेंट चार्ल्स काउंटी जेल में रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित छात्र की पहचान का खुलासा नहीं किया है। वकील मेककुलोक ने घटना की जानकारी देने वाले पड़ोसी की भी सराहना की है।