रेलवे की पटरियों के किनारे लगाए जाएंगे CCTV, पत्थरबाजों की हो सकेगी पहचान
भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि पटरियों के किनारे CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ट्रेन पर पथराव करने वालों की पहचान हो सके। अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि पटरियों से क्लिप, क्लैम्प आदि की चोरी को रोकने में सहायता मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। पहले चरण में उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने दिल्ली और हावड़ा छोरों की निगरानी के लिए प्रयागराज जंक्शन पर CCTV लगाना शुरू कर दिया है।
अभी प्रीमियम ट्रेनों के रूट पर लगेंगे CCTV कैमरे
रेल अधिकारियों ने बताया कि पहले राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य प्रीमियम ट्रेनों के रूट पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। HT के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान इन कैमरों की फीड की निगरानी करेंगे और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई करेंगे। शुरुआत में CCTV कैमरे रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर के दायरे में होंगे, जिसे धीरे-धीरे दो स्टेशनों के बीच बढ़ाया जाएगा।