दिल्ली-हावड़ा रूट पर 50 से अधिक ट्रेनें अक्टूबर तक रद्द, कई के मार्ग बदले गए
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर 50 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई हैं। अमर उजाला के मुताबिक, इस रूट पर गिनी चुनी ट्रेन ही चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत उनको है, जिनका टिकट कंफर्म हो चुका है। एक साथ इतनी ट्रेनें रद्द होने के कारण लोग दूसरी ट्रेन के कंफर्म टिकट के लिए परेशान हैं।
यात्रियों ने क्या कहा?
रिपोर्ट के मुताबिक, पेशे से नर्स तृप्ति नाम की यात्री ने बताया कि उन्होंने 19 सितंबर को लखनऊ से छपरा के लिए थर्ड एसी का कंफर्ट टिकट बुक कराया था, लेकिन अब ट्रेन 19 अक्टूबर तक कैंसिल है। एक अन्य यात्री पूजा सिंह ने बताया कि उन्होंने लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस के लिए कंफर्म टिकट बुक कराया था, लेकिन ट्रेन रद्द होने से उनको अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और हावड़ा के अलावा पंजाब रूट पर भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे यार्ड का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की बहाली की जाएगी। यार्ड का काम कई चरणों में चलेगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 26 से अधिक ट्रेनों के मार्गों का परिवर्तन किया गया है। इनमें अहमदाबाद से वाराणसी, छपरा से चेन्नई, गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से अहमदाबाद और गोरखपुर से लोकमान्य आदि ट्रेनें शामिल हैं।