LOADING...
दिल्ली से लेकर शिमला तक रेलवे स्टेशनों पर बज रहे छठ के गीत
रेलवे की ओर से पटना जंक्शन पर लगाया गया यात्रियों के लिए विश्राम स्थल (तस्वीर: एक्स/@ECRlyHJP)

दिल्ली से लेकर शिमला तक रेलवे स्टेशनों पर बज रहे छठ के गीत

लेखन गजेंद्र
Oct 24, 2025
08:01 pm

क्या है खबर?

रेल मंत्रालय ने छठ पूजा को लेकर काफी तैयारियां की है, जिसमें अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था से लेकर यात्रियों की सुविधाओं और मनोरंजन का ख्याल भी रखा गया है। मंत्रालय ने देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ गीत बजाना शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों को संस्कृति का एहसास हो। रेलवे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को त्योहार की पावन भावना से जोड़ना और उनकी यात्रा को और भी सुखद बनाना है।

छठ

दिल्ली, पटना, शिमला और गाजियाबाद में छठ गीत

रेल प्रशासन ने बताया कि बिहार में पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर छठ गीत बजाए जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि गीत यात्रियों को घर और संस्कृति का एहसास दिला रहे हैं और उनकी यात्रा में भक्ति और आनंद का संचार कर रहे हैं। उत्तर रेलवे ने शिमला स्टेशन का वीडियो भी साझा किया है, जिसमें शारदा सिन्हा का गीत बजता सुनाई दे रहा है।

ट्विटर पोस्ट

शिमला में स्टेशन पर बजता छठ गीत

ट्विटर पोस्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बजता संगीत