अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम कोरोना जांच करवा सकती है केंद्र सरकार
चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। खबर है कि केंद्र सरकार सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सख्ती और यात्रियों की रैंडम जांच शुरू कर सकती है। ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अभी फिलहाल विदेश से लौटने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच कराई जा सकती है। सरकार ने यह निर्णय देश में ओमीक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 के तीन मामले मिलने के बाद लिया है।
देश में कोरोना के दस वेरिएंट मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के 10 विभिन्न वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें हाल ही में सामने आया चीन का BF.7 भी है। अभी ओमीक्रॉन के ही अलग-अलग वेरिएंट देश में फैल रहे हैं। एक डेल्टा वेरिएंट भी कहीं देखा गया है। बता दें, देश में BF.7 का पहला मामला गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा अक्तूबर में खोजा गया था। हाल में दो अन्य मामले गुजरात में जबकि एक ओड़िशा में मिला।