Page Loader
भारत की बढ़ेगी ताकत, 70,000 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को मंजूरी
रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 70,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीद को मंजूरी दी गई (तस्वीर: ट्विटर/@defenceminIndia)

भारत की बढ़ेगी ताकत, 70,000 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को मंजूरी

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में केंद्र सरकार ने 70,000 करोड़ रुपये के विभिन्न हथियार प्रणाली खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार के इस निर्णय से घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा मिल सकता है। रक्षा मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'स्वदेशी खरीद की इतनी मात्रा न केवल भारतीय उद्योगों को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि विदेशी विक्रेताओं पर भारत की निर्भरता को भी कम करेगी।'

मंजूरी

ये हथियार खरीदे जाएंगे

भारतीय नौसेना के लिए भारत में बने 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर मरीन और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के साथ भारतीय सेना के लिए 307 ATAGS हॉवित्जर, भारतीय तटरक्षक बल के लिए 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदा जाएगा। नौसेना के लिए 56,000 करोड़ रुपये में ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति EW सिस्टम और यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (समुद्री) की खरीद होगी। इन प्रस्तावों में नौसेना के लिए HAL द्वारा निर्मित 60UH समुद्री हेलिकॉप्टर के लिए 32,000 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी खरीद शामिल है।