भारतीय विदेश सचिव 9 दिसंबर को जाएंगे बांग्लादेश, तनाव के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बांग्लादेश से चल रहे तनाव के बीच भारतीय विदेश सचिव 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश सचिव 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे और अपने समकक्ष से मिलेंगे। इस यात्रा के दौरान कई अन्य बैठकें भी होंगी। मंत्रालय ने कहा कि यह बांग्लादेश पक्ष के साथ हमारी संरचित बातचीत का हिस्सा है और हम बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
क्या बोला विदेश मंत्रालय?
जायसवाल ने कहा, "हम अपनी अपेक्षा को दोहराना चाहेंगे कि बांग्लादेश में चल रही कानूनी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से निपटारा किया जाए, जिससे संबंधित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों का पूरा सम्मान सुनिश्चित हो।" वहीं, सीरिया के हालातों पर मंत्रालय ने कहा, "हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमारे दूतावास अपने नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उनके साथ निकट संपर्क में हैं।"
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बाद तनाव
25 नवंबर को बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर चटगांव में भगवा झंडा फहराने और देश के झंडे के अपमान का आरोप था। इसके बाद पूरे बांग्लादेश में उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन होने लगे। बाद में दास को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव है।