LOADING...
भारतीय सेना ने 1971 की खबर से अमेरिका पर साधा निशाना, पाकिस्तान को भेजे थे हथियार
भारतीय सेना ने अमेरिका पर निशाना साधा (फाइल तस्वीर: एक्स/@BSF_India)

भारतीय सेना ने 1971 की खबर से अमेरिका पर साधा निशाना, पाकिस्तान को भेजे थे हथियार

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
04:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना ने मंगलवार को एक ऐसी खबर साझा की है, जिसने अमेरिका के पाकिस्तान प्रेम की पोल खोल दी है। सेना की ईस्टर्न कमांड ने एक्स पर 1971 के अखबार की खबर की कटिंग साझा किया है, जिसका शीर्षक है, "1954 से अब तक (1971) 2 अरब डॉलर (167 अरब भारतीय रुपये) मूल्य के अमेरिकी हथियार पाकिस्तान भेजे गए।" सेना ने खबर साझा कर लिखा, 'उस साल आज का दिन: युद्ध की तैयारी, 5 अगस्त 1971, तथ्यों को जानें।'

खबर

खबर में क्या लिखा है?

खबर में लिखा है कि तत्कालीन रक्षा उत्पादन मंत्री वीसी शुक्ला राज्यसभा को बता रहे थे कि कैसे बांग्लादेश में इस्लामाबाद के सशस्त्र आक्रमण के बाद पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति के बारे में नाटो शक्तियों और सोवियत संघ से संपर्क किया गया था। खबर में लिखा है कि सोवियत संघ और फ्रांसीसी सरकार ने पाकिस्तान को हथियार आपूर्ति करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान का समर्थन जारी रखा।

ट्विटर पोस्ट

अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग

विवाद

ट्रंप की धमकियों के बीच सेना का जवाब

सेना ने यह पोस्ट ऐसे समय पर किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को रूस से तेल खरीदने को लेकर धमकियां दे रहे हैं। सोमवार को ट्रंप ने कहा कि भारत ने अभी तक रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है, इसलिए वह भारत पर टैरिफ को और अधिक बढ़ाएंगे, जो अभी 25 प्रतिशत है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्रंप के बयान पर पलटवार कर रूसी तेल खरीद का बचाव किया है।

जानकारी

अमेरिका ने घटाया है पाकिस्तान का टैरिफ

अमेरिका का पाकिस्तान की तरफ झुकाव बढ़ रहा है। 1 अगस्त को ट्रंप ने 69 देशों पर नया टैरिफ लागू किया था, जिसमें भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया, लेकिन पाकिस्तान पर टैरिफ 29 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत कर दिया था।