भारतीय सेना को जल्द मिलेगी नई मिसाइल, 500 किलोमीटर तक है मारक क्षमता
क्या है खबर?
भारत और चीन के बीच चल रही तकरार के बीच खबर है कि भारतीय सशस्त्र बल को जल्द ही लंबी मारक क्षमता वाली 'प्रलय' बैलिस्टिक मिसाइल मिल सकती है, जो 150 से 500 किलोमीटर तक दुश्मन को जवाब देने में सक्षम है।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रक्षा बल द्वारा तैयार प्रस्ताव आखिरी चरण में है और इसे जल्द होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में अनुमति मिलेगी।
मिसाइल का परीक्षण पिछले साल दिसंबर में दो बार हो चुका है।
बढ़ती ताकत
रॉकेट फोर्स बनाने पर काम कर रही हैं तीनों सेना
यह प्रस्ताव ऐसे समय पर आया है जब भारतीय सेना रॉकेट फोर्स बनाने की दिशा में काम कर रही है।
हाल ही में नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा था कि जनरल बिपिन रावत सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए रॉकेट फोर्स पर काम कर रहे थे।
बता दें, प्रलय मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। इसके अलावा मिसाइल के गाइडेंस सिस्टम में अत्याधुनिक नेविगेशन और एकीकृत एवियोनिक्स शामिल है।