
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में वायुसेना का युद्धाभ्यास, गंगा एक्सप्रेस-वे पर गरजे लड़ाकू विमान
क्या है खबर?
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपनी ताकत दिखाई है। वायुसेना ने यहां जगुआर, मिराज और राफेल जैसे 15 लड़ाकू विमानों की 'टच एंड गो' लैंडिंग कराई।
करीब 2 घंटे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यहां अभ्यास किया।
इसी एक्सप्रेस-वे पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग की जाएगी।
बता दें कि गंगा नाइट लैंडिंग क्षमता वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे है।
विमान
एक्सप्रेस-वे पर कौन-कौनसे लड़ाकू विमान उतरे?
एयर शो के दौरान राफेल, सुखाई 30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, C-130 J सुपर हरक्यूलिस, AN-32, और MI-17 V 5 हेलिकॉप्टर ने अभ्यास किया।
हालांकि, केवल AN-32 लड़ाकू विमान ने एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग की। बाकी सभी विमानों ने केवल 'टच एंड गो' का अभ्यास किया।
इस दौरान 500 स्कूली बच्चे और आसपास के इलाकों के ग्रामीण भारी संख्या में एयर शो देखने पहुंचे।
मौके पर जनप्रतिनिधि, आला अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेस-वे के बारे में जानिए
गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा 6 लेन का एक्सप्रेस-वे है।
यह उत्तर प्रदेश का चौथा एक्सप्रेस-वे है, जो 12 जिलों से होकर गुजरेगा।
करीब 37,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ये एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मेरठ तक के सफर को वर्तमान के 10-12 घंटे से कम कर 6-8 घंटे कर देगा।
इसका करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 2025 तक ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।